
नीमच। :- नीमच वैसे तो जन सुनवाई में आम जनता अपने आवेदन हाथ मे लेकर आते है पर कुछ मामले ऐसे भी होते है कि कई बार आवेदन देने के बात भी सुनवाई नही होती है ऐसे में आदमी परेशान व आर्थिक मानसिक प्रताड़ना झेलता है प्रसासन का ध्यान व इस ओर दिलाने के लिए अपनी पुरानी शिकायतों के साथ माला पहन कर जा पहुचा कलेक्टर के पास पत्नी को लेकर
जानकारी के अनुसार महेश अहीर ने बताया कि में अल्फा स्कूल का कर्मचारी हु व विधिवत तरीके से पेंशन पाने का हकदार भी है रिटायर्ड के बाद पेंशन का ही सहारा होता है अगर वह भी नही मिले तो परिवार का भरण पोषण कैसे करे मेरे प्रकरण में नियोक्ता ने ऑनलाइन पेंशन में गलत जानकारी दी है सही जानकारी भी नियोक्ता ही देगा पर मेरी सही जानकारी नही दी जा रही है जिससे मेरे को आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना हो रही है जब मैने काम किया व रिटायर्ड भी हो गया पर मेरी सही जानकारी देदी जावे तो नियम अनुसार मेरे को पेंशन मिल जावेगी बस यही मांग में कई बार कर चुका हूं इस लिए आज सभी पुरानी शिकायते जो दी गई है उनकी माला पहन कर पत्नी के साथ मांग करने आया हु की मेर प्रकरण में सही जानकारी ऑनलाइन भेज दी जावे