बकाया कर की राषि जमा न कराने पर निगम ने की कुर्की एवं

बड़े बकायादारों के विरूद्ध निगम द्वारा की जा रही

है सख्त कार्यवाही

बकाया कर की राषि जमा न कराने पर निगम ने की कुर्की एवं

नल कनेक्-रु39यान विच्छेद करने की कार्यवाही

नगर निगम द्वारा चालू वित्तीय व-ुनवजर्या 2023-ंउचय24 के संपत्तिकर जमा करने
वालों को 31 अगस्त 2023 तक संपत्तिकर में 06 प्रति-रु39यात की वि-रु39यो-ुनवजया छूट
दी जा रही है साथ ही बड़े बकायादारो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की
जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने जोन क्र. 04 वार्ड क्र. 18
अंतर्गत हमीदिया रोड स्थित होटल बगीचा, होटल सिया पैलेस, श्री विमल
सूरी की संपत्तियों पर कुर्की की कार्यवाही की गई इसी के साथ जोन
क्र. 03 के वार्ड क्र. 11 एवं 12 में 02 संपत्तियों की कुर्की की गई
एवं 08 नल कनेक्-रु39यान विच्छेद किये गये।
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए. के निर्दे-रु39या पर मंगलवार को निगम
के अमले ने जोनल अधिकारी के नेतृत्व में बड़े बकायादारों के
विरूद्ध कार्यवाही की। निगम अमले द्वारा जोन क्र. 03 के वार्ड क्र. 11 एवं
12 में 02 संपत्तियों पर कुर्की की कार्यवाही की गई इसके साथ ही
जलकर की रा-िरु39या जमा न करने वाले बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए
वार्ड क्र. 11 अंतर्गत रिलायबल कालोनी ईदगाह हिल्स में 05 नल
कनेक्-रु39यान तथा वार्ड क्र. 12 अंतर्गत नारियलखेड़ा क्षेत्र में 03 नल
कनेक्-रु39यान विच्छेद करने की कार्यवाही की गई। निगम अमले ने जोन क्र.
04 के वार्ड क्र 18 अंतर्गत हमीदिया रोड स्थित श्री रविन्द्र सूरी
होटल बगीचा पर रा-िरु39या रूपये 02 लाख 76 हजार 596 बकाया होने, श्री विमल
सूरी पर रा-िरु39या रूपये 02 लाख 28 हजार 865 बकाया होने तथा श्री अरूण तिवारी
होटल सिया पैलेस पर रा-िरु39या रूपये 02 लाख 17 हजार 714 बकाया होने पर
कुर्की की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply