एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर दिन-रात वाहनो की सघन चैकिंग जारी

संवाददाता – कालु डोडियार

झाबुआ – विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की दिन-रात 24 घण्टे तलाशी ली जा रही हैं।

,

About कालु डोडियार झाबुआ

View all posts by कालु डोडियार झाबुआ →

Leave a Reply