आष्टा में कन्नौज रोड पर एक दर्दनाक मौत पुलिस प्रशासन सो रहा है

आष्टा नगर में स्थित कन्नौद रोड पर आए दिन कई घटनाएं होती रहती हैं आष्टा नगर का सबसे व्यस्त मार्ग कन्नौद रोड पर आज एक दर्दनाक घटना ने अंजाम दिया एक डंपर चालक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया उसे आष्टा के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डंपर चालक मौके से डंपर छोड़ कर भाग गया लेकिन लोगों ने डंपर के क्लियर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया मृत व्यक्ति का नाम राम प्रसाद पिता मुन्ना लाल पाटीदार 60 वर्ष निवासी ग्वाली का बताया गया है डंपर क्रमांक एमपी 37GA1401 है प्रशासन की अव्यवस्था के कारण यहां पर कई घटनाएं अंजाम दे चुकी है और हो रही है लेकिन सोया हुआ प्रशासन अभी भी चार्ज नहीं रहा है वहां किसी बड़ी घटना होने तक का इंतजार कर रहा है कई बार अधिकारियों द्वारा बैठक की गई और उन बैठकों में अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अब किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं होगी लेकिन उसके दूसरे दिन ही बाद उस बात को भुला दिया जाता है और फिर से इसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है

आष्टा से दिनेश सिलोरिया रिपोर्ट

, ,

Leave a Reply