आष्टा जर्नल स्टोर एवं स्टेशनरी एसोशियन के सचिव पवन जैन का जन्म दिवस एसोशियन सदस्य द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

आष्टा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जैन बंधु जनरल स्टोर के संचालक एवं जनरल स्टोर एवं स्टेशनरी एसोशियन के सचिव पवन जैन का एसोशियन सदस्यों द्वारा जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया एसोशियन के अध्यक्ष पल्लव प्रगति ने पवन जैन को साफा बांधकर एवं फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया बाकी सदस्यों ने भी मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी के साथ पवन जैन का जन्म दिवस पड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसके पश्चात पवन जैन ने सभी सदस्यों का एवं एसोशियन के अध्यक्ष पल्लव प्रगति का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी सदस्यों क प्यार मुझे ऐसे ही मिलता रहे इस मोके पर एसोशियन के सदस्य जितेन ठाकुर सहसचिव,बलवान ठाकुर, दिनेश सिलोरिया (पत्रकार ) कृषि उपकरण विक्रेता संघ के सचिव श्री दिनेश जी पाटीदार, आष्टा बजरंग दल के नगर अध्यक्ष श्री मोहित प्रजापति एवं उनके मित्र मंडली सहित एडवोकेट देवराज वर्मा, एडवोकेट विशाल सोलंकी उपस्थित थे ।

आष्टा से दिनेश सिलोरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply