
भोपाल पुलिस
दिनाँक 2/11/23 को लगभग 8:25 बजे नव आरक्षक पाल कमिश्नर ऑफिस से अपने घर नेहरू नगर घर जा रहा था, तभी मेनिट चौराहा पर पहुंचा, एक आटो चालक ने बताया कि एक मानिसक रूप से विक्षिप्त महिला कहीं से भटक कर आ गई है और नागपुर जाने का बता रही हैl तब नव आरक्षक धर्मेंद्र पाल ने डायल 100 एवं महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव को फोन लगाया l उपरांत महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव एवं कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत करने की कोशिश की, किन्तु महिला द्वारा जानकारी नहीं दी गई, तब उक्त महिला को कमला नगर थाने लेकर गए, उपरांत कमला नगर की प्रधान आरक्षक सुनंदा ने द्वारा रात लगभग 9:00 बजे महिला सुरक्षा शाखा की निधि त्रिपाठी एएसआई को फोन लगाकर सारी बातेँ बताई कि विक्षिप्त महिला मिली है जिसे सुरक्षित स्थान पर रखना है, चूंकि मानसिक रूप से बीमार महिला को गौरवी नहीं रखती है, एक नया वन स्टाप सेंटर अयोध्या में और खुला है पर उसका अभी पता नही है।
तभी Asi निधि त्रिपाठी द्वारा काफी कोशिश के बाद नीलम कोर घरोधा का नंबर दिया जिनसे कांवेस कर उक्त महिला को घरोधा में रखने हेतु बताया गया। उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों में उक्त विक्षिप्त महिला को घरौंदा संस्थान पहुंचाया गयाl इस तरह सभी के सहयोग से महिला सुरक्षित जगह पहुचाई गई, उक्त कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी सराहना की गईl