कटनी (24 फरवरी) – गंभीर हृदय रोग से पीडि़त संतराम नामदेव निवासी ग्राम बरही के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत बने आयुष्मान कार्ड से मिले उपचार से नई जिंदगी मिली है। संतराम नामदेव हृदय रोग का उपचार जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क हो गया है। संतराम कहते हैं, कि हार्ट की बीमारी का पता चलते ही मैं इसके महंगे इलाज के खर्च के लिए चिंतित हो गया था। लेकिन मुझे बताया गया कि चिंता नहीं करो जो आयुष्मान कार्ड बना है। उसके आपका 5 लाख रुपये तक का उपचार निःशुल्क होगा और दवा भी अब मैं डॉक्टर द्वारा बताई दवाई नियमित खा रहा हूं और सामान्य जीवन व्यतीत कर पा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने हम जैसे गरीबों के दवा-इलाज के बारे में सोचा और आयुष्मान कार्ड जैसी योजना शुरू की।