बहनों के कल्याण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: माया नारोलिया

भोपाल। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को प्रदेश की बहनों के कल्याण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की बहनों को यह अद्भुत उपहार दिया है।
लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि योजना के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री जी ने योजना के लोगो, थीम सांग और उस पुस्तिका को भी लांच किया है, जिसमें इस योजना से संबंधित सारी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मंच पर ही कुछ बहनों के फॉर्म अपने हाथों से भरकर प्रदेश की बहनों को यह संदेश दिया है कि इस योजना में शामिल होने के लिए कोई भारी भरकम कागजी औपचारिकताओं या प्रमाण पत्रों की जरूरत नहीं है और फॉर्म भरना भी बेहद आसान है। श्रीमती नारोलिया ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भोपाल के जंबूरी मैदान पर पहुंची महिला मोर्चा की हजारों कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने महिला मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। जिसके बाद महिला मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश की बहनों को इस योजना का लाभ दिलाएं और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि यह योजना बहनों के सशक्तीकरण और उनकी बेहतरी की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होने जा रही है और महिला मोर्चा प्रदेश की अधिकाधिक बहनों को इस योजना से जोड़ने के लिए संकल्पित होकर काम करेगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: