महिदपुर नगर के वार्ड क्रमांक 9 जमालपुरा टोडी क्षेत्र में एक गोवंश बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया
जिसे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर निकाला गया
जानकारी के अनुसार जमालपुरा टोडी क्षेत्र में एक वर्षों पुराना बिना मुंडेर का कुआँ स्थित है
जो करीब 20 से 30 फीट गहरा हैं
जहाँ पर गत दिवस एक गोवंश कुएं में गिर गया था जिसकी सूचना मिलते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे
जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने रहवासियों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया
बता दे कि उक्त कुआ वर्षों पुराना होने के साथ उसकी स्थिती भी काफी जर्जर हो रही है
साथ ही उसमें कटिली झाडियाँ उग आने के साथ उसमें जहरीले जीव भी पनप रहे हैं
इसके बावजूद भी विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना कुएं के अंदर उतरे और गोवंश को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया
गनीमत रही कि उक्त कुआ सुखा होने के बावजूद भी गोवंश को कोई चोंट नहीं आई
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के इस अनुकरणीय कार्य की सभी समाज जनों सराहना की
इस दौरान मनोहर आंजना, विष्णु मालवीय, राजेश रावल, करण चौहान सहित अन्य रहवासियों का सहयोग रहा