शिक्षक स्नातक निर्वाचन हेतु चुनाव की रणनीति पर हुयी चर्चा

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय बलरामपुर

शिक्षक स्नातक निर्वाचन हेतु मतदाता बनाए जाने एवं चुनाव की रणनीति तैयार करने हेतु भाजपा कार्यालय अटल भवन में शिक्षक संघ प्रमुख पदाधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को अतिथि ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश प्रभारी चुनाव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बहुत बड़े क्षेत्रफल का होता है और इसमें प्रबुद्ध शिक्षक मतदाता होते है और हर चुनाव के पहले फॉर्म भर के मतदाता बना जाता है इसलिए अधिक से अधिक अध्यापकों से संपर्क कर मतदाता बनाना है और पार्टी को विजय दिलाने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है प्रदेश के प्रगति विकास पर नियम बनाने के लिए उच्च सदन विधान परिषद में संख्या बल की आवश्यकता है इसलिए यह चुनाव पार्टी के लिए अत्याधिक महत्व रखती है। संयोजक चुनाव गोरखपुर-फैजाबाद परिक्षेत्र सज्जन मणि त्रिपाठी के द्वारा चुनाव सम्बन्धी करणीय कार्य एवं आगामी चुनावी व्यवस्था पर चर्चा हुई, बैठक में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, जिलामहामंत्री डॉ. अजय सिंह,जिलामंत्री विजय गुप्ता,डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी,डॉ.जनार्दन,डॉ. पम्मी पाण्डेय,अंशुमान शुक्ल,शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं गणमान्य अध्यापक बंधु उपस्थित रहे।

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply