रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय@ बलरामपुर

बलरामपुर।जय माँ दुर्गा केंद्रीय समन्वय महोत्सव समिति की अध्यक्षा कुसम चौहान के आवास पर बैठक आहूत की गई।बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव की रणनीति बनाई गई।समिति उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा भी हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्षा कुसुम चौहान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाएगा।दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों को कोई समस्या हो तो केंद्रीय समिति को अपनी समस्या बता सकता है।समिति हर वक्त आयोजकों के साथ है। महामंत्री अजय कृष्ण पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों से मिलकर उनकी समस्या जानी जाएगी।अगर कोई समस्या मिलती है तो अधिकारियों से वार्ता करके उसका निस्तारण किया जाएगा।श्री पांडे ने कहा कि समित बराबर दुर्गा पूजा में पंडाल पर जाकर मुलाकात करेगी।महामंत्री अविनाश मिश्रा ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्वक बड़े सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए।किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मूर्ति विसर्जन के दिन राप्ती घाट पर दोनों तरफ बैरीकेटिंग कराई जाएगी तथा रात नदी घाट पर स्टीमर की व्यवस्था कराई जाएगी।ताकि कोई दुर्घटना न हो ।बैठक में उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव के निधन पर समिति के पदाधिकारी ने शोक सभा करके तय किया कि समिति के अध्यक्ष व महामंत्री संयुक्त निर्णय करके उपाध्यक्ष नियुक्त करेंगे। पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की जिस पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने विचार-विमर्श किया।इस अवसर पर राम नरेश शुक्ला,विजय गुप्ता,डॉ तुलसी दुबे,डी एन सिंह,विकास सिंह,बाबूलाल,आनंद किशोर गुप्ता,अजीत कुमार श्रीवास्तव,अंबरीश शुक्ला आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।