उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय में 15 वर्ष, 25 वर्ष एवं 35 वर्ष की विश्वविद्यालय की सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आर.जे. राव, कुलसचिव डॉ. ए.के. मंसूरी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।