आरोन थाना के अंतर्गत ग्राम वारोद में 4 दिन से घर से लापता युवक की लाश नाले में पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई।
आरोन से 8 कि.मी.दूर ग्राम वारोद के पास रसूलपुर नाले में नन्दलाल पुत्र मुंसीलाल बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी वारोद की लाश नाले में पड़ी मिली। जैसे यह सूचना गांव में मिली चारों तरफ सनसनी फैल गई। मृतक के भाई माधोसिंह ने बताया कि नंदलाल मंगलवार को घर से चाय पीकर निकला था। फिर लौटकर नही आया। आज लाश मिली है। जिसकी सूचना डायल 100 को किसी गाँव के व्यक्ति द्वारा दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।