बैतूल निवासी डॉ. कीर्ति सिंह को दुबई में मिला एक्सीलेंस अवार्ड

बैतूल| बैतूल निवासी और वर्तमान में गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल में फाईन आर्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति…


बैतूल| बैतूल निवासी और वर्तमान में गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल में फाईन आर्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह पांच दिवसीय दुबई पेंटिंग चैम्पीयनशीप एडं इंटरनेशनल आर्ट एक्सीबीशन टाईटल में हिस्सा लेकर वापस लौटे। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे मप्र से तीन कलाकारों को चुना गया था। जिसमें डॉ. कीर्ति सिंह हैं। प्रतियोगिता में विश्वस्तरीय कलाकारों ने शिरकत की। डॉ. कीर्ति की काष्ठ की मूर्तिकारी से प्रभावित होकर दुबई की जानी-मानी हस्ती वालिउड फिल्प कलाकार चित्रकार ओल्गा त्रिफोनिया और यूनियर विरीगिणा द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से उन्हें सम्मानित किया। डॉ. ठाकुर ने बताया कि वे बैतूल और भोपाल से एक-एक किलो मिट्टी दुबई ले जा वहां वेकअप की थीम पर क्रिएटिव आर्ट बनाई जिसे बहुत सराहना मिली।

दीपा घोघरकर संवाददाता

Leave a Reply