- सोमवार शाम को हुई तेज बारिश से शहर में एक इंच बारिश का खाता खुल गया है। सोमवार को बैतूल में 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। जो सोमवार के मुकाबले पांच डिग्री कम था।

बैतूल। सोमवार शाम को हुई तेज बारिश से शहर में एक इंच बारिश का खाता खुल गया है। सोमवार को बैतूल में 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं घोड़ाडोंगरी में 8.0 मिमी, चिचोली में 7.2 मिमी, शाहपुर में 27.2 मिमी, आठनेर में 3.3 मिमी, भीमपुर में 5.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। जो सोमवार के मुकाबले पांच डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.7 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान आने के कारण शहर में कई जगहों पर पेड़ गिरने, शीन शेड उडऩे जैसी घटनाएं भी सामने आई है। कल हुई बारिश के बाद आज मौसम में काफी ठंडक रही। गर्मी का असर काफी कम हो चुका है।