भगोर-पूरे जिले भर में भगोरिया पर्व की अजब गजब की धूम मची हुई है वही भगोर में भी आज इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ बड़ी भारी मात्रा में ग्रामीणों द्वारा मनाया गया आज प्रात से ही भगोरिया पर्व की हलचल शुरू हो गई जो सायं तक चलती रहे झूले चकरिया, आइसक्रीम, पान की दुकान, बर्तन, युवती एवं महिलाओं की साज-सज्जा, कपड़े, बच्चों के खिलौने, आदि अन्य कई दुकानों से बाजार सजाता जिसमें भारी यात्रा में सभी खरीदारी करने में लगे थे वहीं दूसरी ओर कांग्रेश के विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में बड़ी भारी मात्रा में जेल भी निकाला गया एवं अन्य कई ग्रामीण निवासियों नेवी ढोल मांदल के साथ अलग-अलग नाचते हुए भगोरिया पर्व का आनंद लिया पुलिस टीम भी सतर्क थी जिस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई
जिसमें ग्राम वासियों का काफी सहयोग रहा लालचंद मेडा अर्जुन सिंह नायक विकास भाबोर दलसिंह पालिया डॉक्टर करण ग्राम पंचायत सचिव भुर्जी कटारा ग्राम पंचायत सरपंच कश्मीर विकास वर्मा शंकर गणावा
आदि लोगों का सहयोग रहा