पीथमपुर कम्युनिटी हाल में चल रही भागवत कथा में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार
पीथमपुर
पीथमपुर कम्युनिटी हाल में चल रही भागवत कथा में आज, आज चतुर्थ दिवस और व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री शिवम् बापु जी के मुखारविंद से लगातार ज्ञान व भक्ति की अविरल धारा का प्रवाह, भागवत कथा में भारी भीड़ कथा सुनने के लिए आ रही है। भक्तो के आगमन को देखते हुए, आयोजक शास्त्री परिवार द्वारा, बैठक की व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया आज भगवान श्री राम व श्री कृष्ण का
प्रकट उत्सव की पूरी तैयारी की
गई है, कथा स्थल को को वंदनवार से भव्य तरीके से सजाया गया है, फूल
और लड़िया व गुब्बारे, अलग ही
रंग बिखेर रहे है! भगवान के प्रकट
होने का इंतजार भक्तगण बेसब्री से कर रहे है।
भागवताचार्य शिवम् बापु जी कहते है , जिस पर राम की कृपा होती है वही एसा पुण्य लाभ ले सकता है!
आज भागवत कथा में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी ,घनश्याम वैष्णव ,पूर्व पार्षद सुभाष जायसवाल, रमेश चंद्र मिश्रा सुनीता व्यास लक्ष्मीनारायण असोलिया ,सहित आदि लोगों ने आरती में भाग लिया । श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया। आयोजक किरण शास्त्री ने कथावाचक शिवम बापू द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

, ,

Leave a Reply