लहार क्षेत्र की जनता से हमारा पारिवारिक नाता हे – सिंधिया

लहार विधानसभा क्षेत्र के दबोह में चुनावी सभा आयोजित की गई जिसमे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जन समूह को संबोधित किया सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आम सभा को संबोधित करते हुए अमरीश शर्मा गुड्डू भैया ने कहा कि मुझे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया इस क्षेत्र की जनता पर अभी तक बहुत अत्याचार हुआ हे महाराज आप यह भरोसा दिलाए आप लहार क्षेत्र की जनता की रक्षा करोगे आतंक और कुशासन का खात्मा करने का अब समय आ गया है। उदयन मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया जी ने कहा की दबोह के लोग हमारे परिवार के सदस्य हे बहुत दिनो से मेरे मन में जिज्ञासा थी लहार और दबोह आने की अब चुनावी बिगुल बज चुकी हे सिंधिया परिवार का सिंधिया परिवार का मुखिया मैदान में आ चुका हे इस क्षेत्र में जीवाजी राव ने नगर की योजना लागू की गई थी सिंधिया परिवार की विचार धारा कभी भी राजनीति की नही रही हैं आज के जमाने में कांग्रेस ने राजनीति को धंधा बना दिया है बड़े बड़े लोग जो रेत खदानों का विरोध करते थे वही लोग आज सबसे बड़े रेत माफिया हे जिस लहार ओर भिंड को हमारे पूर्वजों ने विकास से जोड़ने का सपना देखा था ये भिंड का विकाश लहार का विकास हम आपके साथ यह संकल्प लेने आया हूं क्या आप तैयार हो जो कांग्रेस ने अत्याचार 35 वर्षो से किया हे उसे खत्म करने का समय आ गया हे कांग्रेस के समय में किसानों को पर्यात बिजली नहीं मिलती थी आज भाजपा के सरकार में 24 घंटे किसानों को बिजली मिल रही हे कांग्रेस ने 24 हजार फर्जी बिजली माफ के प्रमाण पत्र तैयार किए गए और मुझसे भी प्रमाण पत्र वितरित करा दिए अगर हमने सरकार नही बदली होती तो आज जो किसान सम्मान निधि मिल रही हे बह नही मिल पाती अगर कांग्रेस की सरकार होती वाली मेने सरकार बदली साथियों कया मैने गलत किया लहार की जनता को कहना चाहता हूं की एक तरफ अमरीश गुड्डू ही नही इनके साथ शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हे एक तरफ आपके साथ हे डवल इंजन की सरकार दूसरे तरफ आपके पास हे बिना इंजन की सरकार आपको तय करना हे की 17 तारीख को किस सरकार को चुनना है उन्होंने आमसभा में सभी मतदाताओं से गुड्डू भैया के लिए बोट मांगे पंडाल में सिंधिया जिंदाबाद के नारों से सभा स्थल गूंज उठा ।
ये हुए कॉंग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
महाराज सिंधिया के सामने कॉंग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने बालो में रिंकू सिंह पूर्व सरपंच महुआ,रामकुमार सैंथिया,श्यामकिशोर त्रिपाठी पूर्व जनपद सदस्य बिजोरा,बबलू पाण्डेय पूर्व सरपंच मशेरन,अरफाज खान,अखलेसी नायक पूर्व सरपंच मछन्ड,बलवीर सविता,रमेश माहौर सुनील माहौर रामदास माहौर आलमपुर,अनिल उपाध्याय अरुषि,मंजू सिंह,गोलु सिंह,चंद्रप्रकाश,दयाराम कुशवाह,विवेक रजक,ओमप्रकाश,कंचन सिंह,बीपी सिंह,अबधेश सिंह,संजीव सिंह,महावीर सिंह,भानू प्रताप सिंह,इशरत खान,चरन सिंह कौरव,कुलदीप सिंह,बोरे सिंह,चंदू शुक्ला,ब्रजेन्द्र सिंह चप्पे कुशवाह,बहाददुर कुशवाह,मनीराम कुशवाह,मोहर सिंह कुशवाह,मेहरबान कुशवाह,मनोज राठौर,रामनरेश राठौर,श्यामसुंदर जाटव बेलमा,ओमप्रकाश पचोरी,शिवकुमार सीरोटोया,लाखन सिंह कौरव,सत्येंद्र कटारे आदि सैकड़ो लोगो ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।
ये रहे मंचासीन
आज महाराज सिंधिया के चुनावी कार्यक्रम में मंचासिनो में पूर्व सांसद अशोक अर्गल, संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया जी, सांसद संध्या रॉय जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत,जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा देविंद नरवरिया, रमेश दुवे, बिनोद तिवारी, रामकुमार यादव, नंदराम बघेल, रामकुमारf महाते,पूर्व संगठन मंत्री जसमंत सिंह कौरव, न्रपेंड सिंह जूदेव,जिला मंत्री राजेश सिंह कौरव,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार पटेल खूजा,कप्तान सिंह कौरव सरपंच गेथरी, दबोह मंडल अध्यक्ष देविंद उपाध्याय, भगवान नायक, उमराव सिंह गुर्जर, दीवान सिंह कौरव, ब्रजेंड सिंह कुशवाह,पार्षद लालता कुशवाह, संजीव यादव,संजीव सोनी,घनश्याम दोहरे,दीपक सिंह राजावत, संतोष पटेल जैतपुरा,कुलदीप यादव, राजा यादव, रणजीत यादव, जितेंद यादव, सुशील गोसुवामी,अमन गोसुवामी सहित भाजपा मंडल कार्यकर्ता व लगभग 10 हजार की भीड़ एकत्रित हुई ।

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply