लहार क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है लहार की जनता भाजपा को चाहती है लहार के विकास को चाहती है- अम्बरीष शर्मा गुड्डू

लहार क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है लहार की जनता भाजपा को चाहती है लहार के विकास को चाहती है- अम्बरीष शर्मा गुड्डू

आज मछंड मंडल में जनसंपर्क करते हुए ग्राम दरियापुरा महावीरगंज,गांध, उमरेला, मूरतपुरा,देवजु का पूरा,बड़ी मोरखी, अहरोली,विश्वारी, थानूपुरा,लोहचारा,मछंड की जनता को संबोधित करते हुए यह कहा कि अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं हम सब को अपने विचार पर अडिग रह कर लहार विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को मतदान करना है मैं अकेले कुछ भी नहीं हूं मेरी ताकत आप सब हैं आप सब कुछ दिनों के लिए गुड्डू बन जाइए और 0लहार क्षेत्र के प्रत्येक जनता जनार्दन को आग्रह करिए की लहर के विकास में ,मैं कोई भी कसर नहीं छोडूंगा आप सब मेरी गारंटी ले लीजिए मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा, जिस प्रकार से पिछले 33 सालों में लहार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाज के लोगों को अनेकों प्रकार से डराया धमकाया गया , पर अब और यह आतंक लहार की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है आप सब का आशीर्वाद जिस प्रकार से मुझे जनसंपर्क में प्राप्त हो रहा है इससे यह साफ साबित होता है कि आप सब भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य योजनाओं को ध्यान में रखकर आने वाली 17 नवंबर को कमल के फूल के सामने वाली बटन को दबाकर रुके हुए विकास को लहार क्षेत्र से जोड़ेंगे।

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply