

लहार का विकास ही हमारा संकल्प है :-अम्बरीष शर्मा
दबोह–
आज भारतीय जनता पार्टी लहार विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा गुड्डू ने एक दर्जन ग्रामो में जनसंपर्क किया जिनमे ग्राम चकलेन का पुरा, चांदोख, खुर्द, अतियन का पूरा, असनेट,बिरखडी,चचाई, कुरतला हमीरपुरा,जगन्नाथपुरा,जैतपुरा मढ़ी,दबरेहा,बोहारा,मछरिया में जनसंपर्क करके जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया पहले हमारे परिवारों में यह स्थिति रहती थी कि अगर किसी को कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो हमें किसी व्यक्ति से उधार लेकर उसका इलाज करवाना पड़ता था,इलाज करवाने के लिए एक शहर से दूसरा शहर जाना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब की पीड़ा को समझ कर हर व्यक्ति के लिए 5 लाख का हर साल मुक्त इलाज की व्यवस्था की अब किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है, महिलाओं को नित्य क्रिया के लिए शाम का इंतजार करना पड़ता था, हमारे घरों में महिलाओं को सौच की व्यवस्था नहीं थी प्रधानमंत्री ने इस पीड़ा को दूर करने के लिए हर घर में शौचालय के निर्माण करवाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई, हमारे घर की महिलाओं को किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए किसी भी खर्च के लिए किसी का मुंह ना देखना पड़े इसके लिए उनके भाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के माध्यम से हर बहन को 1250 रुपए देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया ऐसी कई विभिन्न योजनाएं चल रही है मित्रों जिसके माध्यम से लगातार हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है मैं आप सब से यही निवेदन करना चाह रहा हूं कि आप सब लहार में जिस प्रकार भ्रष्टाचार चरम पर है,अब इसे खत्म करें और मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं लहार के विकास के लिए नए कीर्तिमान,आप सब के सहयोग से लिख सकूं।