

*सर्व समाज की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी* -अम्बरीष शर्मा
भारतीय जनता पार्टी लहार विधानसभा प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा ने आज नगर परिषद आलमपुर वार्ड 1 से वार्ड 15 में जनसंपर्क करते हुए जनता को संबोधित करते हुए यह कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में लोगों को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को जातिवाद से नहीं तोड़ती राष्ट्रवाद से जोड़ती है, भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां सभी धर्म संप्रदाय समाज के लोगों का बराबर सम्मान है लहार विधानसभा पिछले 33 साल में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने लोगों को गुमराह कर कर डरा कर धमका कर अपने पक्ष में मतदान करवाया है और अभी भी विगत कई दिनों से उनका यह कम चालू है उन्हें लग रहा है कि उनकी यह चाल इस बार भी सफल होगी लेकिन उनकी यह चाल उल्टी पड़ती दिखाई दे रही है जनता भी बराबर प्रतिकार करने के लिए तैयार है और जनता मुंहतोड़ जवाब देते हुए यह कह रही है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं देंगे हम तो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देंगे क्योंकि क्योंकि जनता ने भी पूरे देश में 70 साल में कांग्रेस का शासन देखा है कोई ऐसी योजना कांग्रेस पार्टी नहीं गीना पा रही है जिसके द्वारा उन्होंने देश में विकास किया हो साथ ही और लहार विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नाम पर कांग्रेस के प्रत्याशी जो काम गिना रहे हैं वह या तो केंद्र सरकार की योजना के माध्यम से हुआ या राज्य सरकार की योजानों के माध्यम से हुआ है, व्यक्तिगत रुचि से कोई भी विकास का अगर किया हो तो मुझे बताएं जनता को बताएं और उसके नाम पर जनता को वोट लेने की अपील करें, ना की लोगों को डरा कर वोट मांगने का काम करें। आप सभी यह संकल्प ले कि आप सब अपना आशीर्वाद मुझे देंगे और मैं आपकी सुरक्षा आपके विकास क्षेत्र के विकास और क्षेत्र के विकास को मध्यप्रदेश में अग्रिम बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा