
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
भोपाल । हेल्थियंस कंपनी द्वारा भोपाल के अवधपुरी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र में अभिषेक पटेल एवं उनके सहयोगियों द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका श्रीमती निशा राहुल सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन होता है आज की आधुनिक जीवन शैली एवं दूसरों की होड़ करने में व्यक्ति खासकर युवा नशे के जाल में फस कर अपने स्वास्थ्य और जीवन दोनों बर्बाद कर रहा है एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें हर प्रकार के नशे का त्याग करना बेहद आवश्यक है । इस अवसर पर रितेश माहेश्वरी, धर्मेश यादव, हरीश अवचारे, द्वारका सिंह, एवं राहुल सक्सेना, आदि उपस्थित थे