
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482



भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से आज प्रदेश कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सिख समाज के हितों को लेकर कराए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को सिख समाज की प्रमुख मागों से भी अवगत कराया । प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उक्त मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर मंजीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह,नवनीत सिंह, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा व नरेंद्र सलूजा मौजूद रहे।