भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का बड़ा बयान कहा भोपाल के महापौर ने भोपाल नगर निगम का जब भ्रमण नहीं किया तो वह विकास कहां से कर पाएंगे पत्रकारों से चर्चा करते हुए भोपाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने आज कहा कि अगर भोपाल नगर निगम के 2 हिस्से होते हैं तो इससे भोपाल का विकास होगा और जहां तक खर्चे की बात है तो खर्चा ना के बराबर होने वाला है क्योंकि भोपाल के सभी वार्डों में और जोंस में पहले से ही नगर निगम के कार्यालय बने हुए वहीं नए नगर निगम के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा बल्कि इससे स्थानीय समस्याओं को और करीब से देखने का और समझाने का नगर निगम को मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि इंदौर की अपेक्षा भोपाल का क्षेत्रफल अधिक है जहां तक देश में अन्य शहरों की बात करें तो पहले भी कई शहरों में दो-दो नगर निगम बनी हुई है जिसके कारण उन शहरों का अधिक तेजी के साथ विकास हो पाया है वही आलोक शर्मा पर भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि आज दिनांक तक भोपाल के प्रथम नागरिक आलोक शर्मा ने भोपाल नगर निगम के अंडर में आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में जाकर वहां के स्थानीय समस्याओं को जाना तक नहीं तो वे भोपाल का विकास कैसे कर पाते पहले भोपाल के सभी वार्डों में जाकर महापौर देखें उसके बाद भोपाल के विकास की बात करें