भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भोपाल का तृतीय वार्षिक साधारण सभा संपन्न

आज दिनांक 18/09/2023 सुबह 11:40मिनिट पर समारोह स्थल गुजराती समाज भवन, लिंक रोड -1भोपाल में राष्ट्रगान, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी द्वारा चेम्बर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर सभा को बताया।
इसके भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की वर्ष 2022-23का अंकेक्षण आय व्यय की रिपोर्ट कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार बांगड़ “पप्पी” सह-कोषाध्यक्ष प्रदीप सेवानी ने सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। और सर्व सहमति से पारित हुआ।
फिर महामंत्री श्री आदित्य जैन मनयां जी ने चेम्बर के कार्यों और व्यापारी वर्ग के हित में किए जा रहे कामों को सभा को विस्तृत जानकारी दी।
एक और जानकारी तृतीय वार्षिक साधारण सभा -2023 में टर्टलमिंट इन्श्योरेन्स ब्रोकिंग के प्रतिनिधि का प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यापारी बन्धुओं को एक नई आय जो सुगमता से मोबाइल ऐप पर की जा सकती हैं। सभी विशिष्ट गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित चेम्बर के सभी पदाधिकारी गण ने किया ।इस अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष धाकड़ जी भी मौजूद रहे।
भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भोपाल के तत्वावधान में 24/09/2023को सुबह 11बजे एक निशुल्क घुटनों,कुल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण शिविर अपोलो राजश्री अस्पताल इंदौर रोबोटिक सर्जरी डॉ सुनिल राजन जी की टीम द्वारा चेम्बर कार्यालय ए-15 सहगल टावर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,मेन रोड कोहेफिजा भोपाल में लगाया जाएगा इस पर चेम्बर के सदस्य विनीत कुमार जैन सनातनी हिन्दुस्तानी ने सभा को संबोधित करते हुए केम्प पर विचार व्यक्त किए और उपयोगी जानकारी दी।
आगे चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित जैन “टड़ैया” ने महत्वपूर्ण व्यापारी बन्धुओं के लाभ और सुविधाएं पर प्रकाश डाला।इसी कड़ी में श्री विनोद जैन एमटी जी ने अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली के कार्यकाल में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुछ उपयोगी सुझाव सभा और अध्यक्ष के लिए बताएं।
अंत में आभार श्री सुनील जैन 501 ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभा का विधिवत समापन की और सभी को भोजन ग्रहण करने का आग्रह किया। चेम्बर अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह “पाली” द्वारा अब दीपावली मिलन समारोह में फिर मिलेंगे।ऐसी भावना और शुभकामनाएं के साथ
आपका अपना
विनीत कुमार जैन
सनातनी हिन्दुस्तानी
मोबाइल नंबर
9303139136

Leave a Reply