भोपाल शहर की कोहेफिजा कालोनी के रहवासी खस्ताहाल सड़क से

भोपाल नगर निगम सीमा के अन्तर्गत कोहेफिजा कालोनी निवासी खराब सड़कों और पूर्ण रूप से तिराहे, चौराहे के साथ कालोनी के अंदर की सड़कों का जर्जर हालत गंभीर बनी है यहां पर बुर्जुग लोगों और कोचिंग सेंटर होने से दो पहिया वाहन का आगमन होता रहता है और अब तो पैदल चलना भी दुश्वार है जगह जगह गड्ढे और उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलना भी मुश्किल है क्या महिला, क्या पुरुष क्या बाल बच्चे, युवक युवती क्या गाडियां सबकी हालत का बयान करना अब संभव नहीं है। बार बार रहवासियों ने गुहार लगाई पर कुछ समय पहले कुछ गड्ढों में मिट्टी भराई रस्म अदायगी कर दी गई।
अब कुछ दिनों बाद बारिश का मौसम आने वाला है और साथ ही विधानसभा चुनाव भी इसके पहले नगर निगम के चुनाव में भी रहवासियों ने सड़क का मुद्दा उठाया और सभी ने चांदी की तश्तरी में रखकर वादा किया पर शायद वादा कर महापौर महोदया और वार्ड की पाषर्द महोदया भूल गई यहां के अधिकांश रहवासी समय पर संपत्ति टेक्स, नल, बिजली, रोड टैक्स के साथ अतिरिक्त प्रभार भी भरते हैं पर ना तो रोड़ सही है ना ही सफाई व्यवस्था ,ना ही गार्डन की सफाई व्यवस्था ना ही स्टेट लाईट अब आप सभी गणमान्य नागरिक, पार्षद महापौर विधायक मंत्री, सांसद के साथ सभी पत्रकार बंधुओ एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाजसेवी और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना अपना टिकट लेने वाले संभावित विधायक और आने वाली सरकार में मंत्री बनने वाले बुद्धिजीवी वर्ग से अपील करता हूं निवेदन करता हूं कि अतिशीघ्र इन समस्याओं से निजात दिलाए और अपना अपना वोट सुनिश्चित करें।
आप सभी के सहयोग की अपेक्षा में
आपका
विनीत कुमार जैन
सामाजिक कार्यकर्ता और जागरूक नागरिक।
9303139136

, ,

Leave a Reply