22 शूकरों को पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा
भोपाल। नगर निगम भोपाल के पिग स्क्वाड द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शूकरों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के पिग स्क्वाड ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 22 शूकरों को पकड़कर शहर के बाहर जंगल में छोड़ा।
निगम के पिग स्क्वाड की टीम द्वारा शुक्रवार को प्रायवेट बिजली नगर कालोनी, अशोका गार्डन, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में शूकरों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 22 शूकरों को पकड़कर नगर निगम सीमा से बाहर जंगल में छोड़ा गया। सी.एम. हेल्प लाईन तथा काॅल सेंटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी निगम के पिग स्क्वाड द्वारा कार्यवाही की जा रही है। निगम द्वारा शूकरों को पकड़कर नगर निगम सीमा से बाहर करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।