भोपाल गौरव दिवस शहर के सभी नागरिक महोत्सव के रूप में मनाए – महापौर श्रीमती मालती राय

गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट में आहूत होटल, रेस्टोरेंट संचालक व अन्य व्यापारियों की बैठक में किया आव्हान
जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी
सहित अन्य अधिकारियांे की उपस्थिति में हुई बैठक
भोपाल,
भोपाल गौरव दिवस को शहर के सभी नागरिक महोत्सव के रूप में मनाए और इसमें बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। यह विचार महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय में होटल, रेस्टोरेंट संचालकों सहित अन्य व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में व्यक्त किए। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम केवल नगर निगम, भोपाल या कलेक्टर कार्यालय का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह सभी नागरिकों का कार्यक्रम है इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बैठक में अनेक होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने गौरव दिवस पर फूड फेस्टिवल में विशेष डिसकाउंट देने की मंशा जाहिर की जिसका सभी उपस्थितजन ने स्वागत किया। बैठक में फूड फेस्टिवल को प्लास्टिक फ्री व ईको फ्रेंडली बनाने का भी आव्हान किया गया।
बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में कहा कि देश की आजादी के बाद 01 जून 1949 को भोपाल में पहली बार जुमेराती पोस्ट आॅफिस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के आव्हान पर इसी तिथि को भोपाल गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। श्रीमती राय ने कहा कि शहर के सभी नागरिक गौरव दिवस के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज कराए और इसके सभी कार्यक्रमों को अपने निजी कार्यक्रमों के अनुरूप भव्यता प्रदान करें और अपने-अपने स्तर पर घरों, दुकानों, बाजारों, कालोनियों आदि की साज-सज्जा करें। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि हमारे स्वच्छता मित्रों का भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा। अपने वार्ड में कोई स्थान चिन्हित कर नागरिक सफाई मित्रों का सम्मान करें और स्वच्छता संबंधी कार्यों में श्रमदान कर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाएं। महापौर श्रीमती राय ने व्यवसायियों का आव्हान किया कि भोपाल गौरव दिवस के आयोजनों को भव्यता प्रदान करने हेतु अपने सुझाव अवश्य दें ताकि विभिन्न कार्यक्रमों हेतु आपके सुझावों को समाहित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि इसमें सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। गौरव दिवस के कार्यक्रमों के संबंध में सभी व्यवसायी अपने सुझाव भी दें। बैठक में मौजूद अनेक होटल, रेस्टोरेंट संचालकों ने गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल में अपने व्यंजनों पर विशेष डिसकाउंट देने व फूड फेस्टिवल को पाॅलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री एवं ईको फ्रेंडली बनाने की भी मंशा जाहिर की जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया।

Leave a Reply