औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पीथमपुर के उद्योगपतियों की बिजली कंपनी हर संभव मदद करेगी। जरूरत होने पर नए पावर ट्रांसफार्मर और नई लाइनों पर कार्य होगा।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने यह बात पीथमपुर उद्योग संघ के संचालकों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कही। श्री दुबे ने कहा कि आगामी समय में जो भी नए उद्योग पीथमपुर मे स्थापित होने जा रहे है, उन्हें समय पर क्वालिटी पावर सप्लाई होगी।
उद्योगपतियों ने सप्लाई व्यवस्था पर संतोष जताया। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कहा कि पहले की तुलना में ट्रिपिंग कम हुई है, इसे और न्यूनतम किया जाएगा। श्री तोमर ने कहा कि उद्योगपतियों की स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। राज्य स्तर से निराकरण के लिए भी उचित पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों के लिए पावर ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल आदि के कार्य समय पर किए जाएंगे।