भोपाल। प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया।
बैठक का शुभारंभ प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक में दो मिनट मौन रखकर पार्टी के दिवंगत नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत राजपूत ने रखा।
जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने दी पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सोषल मीडिया के प्रमुख इंफ्लुएंसर के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि भोपाल लोकसभा में संपर्क से समर्थन वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 250 विषिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा, जिनमें उत्कृष्ट खिलाड़ी, कलाकार और समाजसेवी जैसे विषिष्ट व्यक्तियों के परिवार सम्मिलित होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की चर्चा होगी। 25 जून को भोपाल लोकसभा की मुख्य विधानसभाओं पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अतिविषिष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 20 से 30 जून तक भोपाल के बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस महाजनसंपर्क के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर विकास कार्यों पर चर्चा कर लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेंगे एवं मिस कॉल करवाकर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देंगे।
बैठक में जिला महामंत्री व नगर निगम अध्यक्ष श्री किषन सूर्यवंशी ने आजीवन सहयोग निधि की जानकारी दी। बूथ विस्तारक अभियान की विस्तृत जानकारी जिला महामंत्री श्री रविंद्र यति ने रखी। बैठक में मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री राम बंसल ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर मकोरिया माना। इस अवसर पर कार्यसमिति में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद, एमआईसी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री सुनील पांडे, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति, प्रवक्ता श्री हितेश बाजपेई, सुश्री नेहा बग्गा, श्री दीपक विजयवर्गीय, श्री दुर्गेश केसवानी, सुश्री भक्ति शर्मा, श्री विकास बिदोरिया, श्री चेतन भार्गव, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री रविंद्र यति, श्री जगदीश यादव, श्री राम बंसल, श्री इंद्रजीत राजपूत मंचासीन थे।
विशेष संपर्क अभियान के लिए प्रभारी घोषित
विशेष संपर्क अभियान के तहत संपर्क से समर्थन अभियान के प्रभारी श्री लिलि अग्रवाल, श्री सुनील पांडे, श्री देवेन्द्र भार्गव, विशाल जनसभा अभियान प्रभारी श्री आलोक संजर, श्री गिरीश शर्मा, प्रेस वार्ता अभियान प्रभारी सुश्री नेहा बग्गा, डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री राजेन्द्र गुप्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन अभियान प्रभारी श्री कृष्णमोहन सोनी, श्री शैतान सिंह पाल, सोशल मीडिया इंन्फलुएंसर मीट अभियान प्रभारी श्री धीरज सोनी, श्री विकास बोंदरिया, व्यापारी सम्मेलन अभियान प्रभारी श्रीमती मालती राय, डॉ. दीपक मेहता, डॉ. दुर्गेश केसवानी, विकास तीर्थ अभियान प्रभारी श्री आरके सिंह बघेल, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं परिचर्चा अभियान प्रभारी श्री रामदयाल प्रजापति, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन अभियान प्रभारी श्री राहुल राजपूत, सुश्री तुलसी सोनी, लाभार्थी सम्मेलन अभियान प्रभारी श्री सतीष विश्वकर्मा, श्री किशन सूर्यवंशी, योग दिवस अभियान प्रभारी श्री मनोज विश्वकर्मा, श्री राजू अनेजा, मोदी जी के साथ वीसी अभियान प्रभारी श्री अश्वनी राय, श्री शैलेन्द्र निगम, घर-घर अभियान संपर्क प्रभारी श्री भीकम सिंह बघेल, श्री योगेश परमार, श्री विमलेश ठाकुर, श्री राकेश जैन, श्री बीएस वाजपेयी, श्री दिनेश यादव, सुश्री भक्ति शर्मा को नियुक्त किया।