आगर-मालवा,
आज जो दल लोकतंत्र की बात कर रहे है उनकी पार्टी में ही आतंरिक लोकतंत्र नहीं है। उनके यहां एक ही परिवार के बेटा, बेटी कई सालों से अध्यक्ष बनें बैठें है। सिर्फ भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जिसका आतंरिक लोकतंत्र मजबूत है। भारतीय जनता पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। भाजपा विचारधारा के आधार पर चलती है और लोकतंत्र को मजबूत रखने वाली एकमात्र पार्टी है। भाजपा के लिए चुनाव जनसंपर्क और लोगों तक हमारी विचारधारा पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने गुरूवार को आगर प्रवास के दौरान स्थानीय अग्रसेन वाटिका में आकांक्षी विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। श्री राव ने प्रवास के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, कोर कमेटी बैठक एवं जिले के पदाधिकारियों की वृहद बैठक में भी भाग लिया।
मां बगुलामुखी के किए दर्शन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से की चर्चा
आगर जिले के संगठनात्मक प्रवास पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सर्वप्रथम नलखेडा पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध मां बगुलामुखी के दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी श्री आलोक शर्मा, जिला प्रभारी श्री गोपाल आचार्य, जिलाध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर एवं आकांक्षी विधानसभा प्रभारी श्री राजेंद्र भारती उपस्थित थे। मां बगुलामुखी दर्शन के पश्चात श्री राव ने आगर के अग्रसेन वाटिका पहुंचकर जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट की। जिसके पश्चात जिला कोर कमेटी की बैठक ली। श्री राव ने कोर कमेटी बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं चुनाव की दृष्टि से की जाने वाली तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारी एवं कोर कमेटी सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।
विजय के संकल्प को लेकर आगे बढे कार्यकर्ता
अग्रसेन वाटिका में आकांक्षी विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से हर बूथ को मजबूत करने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को दिया है। यह अभियान पूर्णतः की ओर है। अब कार्यकर्ता इसके अगले चरण में बूथ विजय संकल्प अभियान में जुटे। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का 51 प्रतिशत वोट शेयर हो, इसके लिए कार्यकर्ता करणीय कार्यो में जुटें। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव की जीत का रास्ता बूथ की जीत से जाता है, इसलिए हमें हर बूथ को जीतना है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जहां हम कमजोर थे उन पर विशेष ध्यान दें। हमारे कार्यकर्ता विजय का संकल्प लेकर आगे बढें, क्योंकि हम एक बडे वैचारिक मिशन को लेकर आगे बढ रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सांस्कृतिक अभ्युदय हुआ है। राम मंदिर निर्माण हुआ है। धारा 370 हटी है, वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्वार हुआ है तो वहीं महाकाल लोक बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सभी काम राष्ट्रवादी विचारधारा वाली सरकार ही कर सकती है।
आमजन से करें योजनाओं की चर्चा, उन्हें बताएं अपनी उपलब्धियां
श्री राव ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार अलग अलग योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि समाज का ऐसा कोई वर्ग और कोई घर छूटा नहीं है, जिससे सरकार की योजना का लाभ न लिया हो। हमारे पास अपार उपलब्धियां है और योजनाएं है। इन्हें आमजन को बताएं। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता दी हुई जिम्मेदारी हो पूरा करते हुए लगातार प्रवास करे और अपने काम की रिपोर्ट संगठन एप पर अपलोड करे। श्री राव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया एक बडा हथियार है। हम जो वैचारिक लड़ाई लड रहे हैं उसमें सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है। अपनी उपलब्धियों के तथ्य और तर्कों के साथ अपने विरोधियों को हम जवाब दें।
इस दौरान श्री प्रेम मस्ताना, श्री दिलीप सकलेचा, श्री गोविंद सिंह बरखेडी, श्री करणसिंह यादव, जिला महामंत्री श्री कैलाश कुंभकार, मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश परमार, श्री हरिनारायण यादव, श्री प्रवेश गुप्ता, श्री मधु गेहलोत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन महामंत्री श्री ओम मालवीय ने किया और आभार डा गजेन्द्र सिंह चद्रांवत ने माना।