मॉडल स्कूल के शिक्षक रहे भागचंद जैन का सम्मान शॉल- श्रीफल और तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया

वरिष्ठ जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का विचार आया और मुहिम बन गई – महेश जोशी

जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, उस परिवार में सुख, समृद्धि, वैभव और स्वाभिमान की कल्पना नहीं की जा सकती – डॉ. राजकुमार मालवीय

भोपाल। मॉडल स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक रहे भागचंद जैन का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महेश जोशी और उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें शॉल-श्रीफल और तुलसी का पौधा भेंट किया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए जिनकी वजह से कई विकास कार्य हुए हैं, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया। ऐसे विचार रखने वाले महेश जोशी का कहना है कि वरिष्ठ जमीनी कार्यकर्ताओं के सम्मान की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने कहा कि जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, उस परिवार में सुख, समृद्धि, वैभव और स्वाभिमान की कल्पना नहीं की जा सकती। जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान होता है उस परिवार का इतिहास लिखा जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता कुंदनलाल जैन ने कहा कि बुजुर्गों की छत्रछाया से एक समाज नहीं, एक वर्ग नहीं, एक पार्टी नहीं हमारा संपूर्ण भारत देश समृद्ध होगा। डॉ. सुनील राय ने भागचंद जैन की जीवन शैली को प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर चंद्रभान कामले, महेंद्र दवे, देवेंद्र जैन सहित काफी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply