
अरविंद मालवीय विशेष संवाददाता ….
सीहोर। भारतीय विद्यार्थी मेार्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्त्व में जम कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर महामहीम राज्यापाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि 2015-16 में विद्यार्थियों ने पीएचडी में प्रवेश लिया था। किंतु आज तक विद्यार्थीयों को गाईड उपलब्ध नही कराई गयी है और अब चार साल बाद विश्वविद्यालय में गाईड्स की कमी बताकर विद्यार्थीयों को अन्य विश्वविद्यालय में स्थानांतरण का आदेश दिया गया है, जहां उनका विषय ही बदल दिया गया है।

जिसके कारण विद्यार्थीयों को दौबारा चार साल की पीएचडी करना होगा। जिसके विरोध में लगातार पांच दिन से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राऐं धरने पर बैठे हैं। विद्यार्थीयों ने अपनी मांग को लेकर राज्यपाल के नाम खुन से पत्र लिखकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी उसके बाद भी शासन- प्रशासन के कान पर जुं तक नही रेंगीं राजेश मालवीय ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रही समस्या के समाधान हेतु कई बार विश्वविद्यालय में आवेदन कुलपति को दिए गये है किंन्तु विद्यार्थीयों की मांगों को कुलपति द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। विद्यार्थीयों की समस्यायों को लेकर लापरवाही बरत रहै हैं जिससे स्पष्ट होता है कि अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थीयों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश कुलपति द्वारा रची जा रही है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्कालिन कुलपति को विश्वविद्यालय से हटाया जाए तथा अनु.जाति अनु जनजाति व पिछडा़ वर्ग के कुलपति की नियुक्ती की जाए। कुलपति के द्वारा तानासाही होस्टल खाली करने वाले ओदश तुरंत वापस लिए जाए। सभी शोधार्थियों का स्थानांन्तरण निरस्त किया जाये एवं आर.डी.सी महू विश्वविद्यालय में किया जाये। सहित अनेक प्रमुख मांगों को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। श्री मालवीय ने आगे बताया कि भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है विद्यार्थियों की मांगों का निराकरण शीघ्र किया जाए यदि समय रहते मांगे को पूर्ण नहीं की जाती है तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के तत्वाधान में राजभवन का घेराव किया जावेगा

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनमसिंह परमार, जिला मीडिया प्रभारी बी.एस.भदोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार, अनिल बोद्ध, गौरव दुगारिया, अर्जुन पुष्प, विजय दुगारिया, अर्विन्द, बंटी मालवीय, हेमंत ककोडिय़ा, जसपाल नागर, संदीप, जितेन्द्र बामनिया, धर्र्मेन्द्र गोयल, दीपक, संजय भारती, विजेन्द्र सिंह कालिया, सुरेश मालवीय, अरविन्द मालवीय, पवन कुमार, शुभम मालवीय, संजय मालवीय, कृष्णपाल सूर्यवंशी, बलराम बकोरिया, दिनेश बकोरिया, अर्जुन राणा, संदीप गुणवान, मदनलाल भदोरिया, अंकित परिहार, सुनील, अर्जुन भारती, निखिल, बलराम गोयल, रामकुमार बोड़ोदिया, विरेन्द्र जांगड़े, रघुवीर बकोरिया, सुनील धाकड़, अंकित वर्मा, सोनू मेवाड़ा, प्रवीण गवाटिया, नरेन्द्र गोयल, लाडसिंह कटारिया आदि शामिल हैं।
