निगम चुनाव को लेकर मंडल 15 की तैयारी पूरी। मंडल में सभी 7 सीटें जीतेंगे : जामवाल

आज भाजपा मंडल 15 की कोर टीम बैठक मंडल प्रधान डॉ राहुल सिंह जामवाल की अध्यक्षता में भाजपा जिला सचिव गौरव माहे के निवास स्थान गुरुतेग बहादुर नगर में हुई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर रहा । बैठक में जिला महामंत्री अमरजीत सिंह गोलडी, कैंट हल्का इंचार्ज स . सरबजीत सिंह मक्कड़ , जिला सचिव गौरव माहे, मंडल उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, वरिन्दर जीत सिंह करवाल, मंडल महामंत्री सुशील चौहान, विनोद धीर , मंडल सचिव फूल चंद , विक्रम सिंह करवाल और मंडल 15 के शक्ति केंद्र इंचार्ज और बूथ प्रधान उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह जामवाल ने कहा कि मंडल 15 में आती सभी 7 सीट भाजपा भारी मतों से जीतेगी । मंडल ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है । जनता में भाजपा को वोट डालने का पूरा उतसाह है। इस बार चुनाव परिणाम बहुत आश्चर्यजनक रहेंगे । जालंधर शहर को इस बार भाजपा का मेयर मिलेगा।

बैठक में तिलक राज सहगल, ज्ञान प्रकाश, गौरव, प्रदीप, सरबजीत, गगन, आर्यन, नमन,हिमांशु,मुकेश पांडे, मुनीश ,अजय,सचिन, टीम रमा कांत शर्मा, केशव राम शर्मा, सुरिंदर यादव, रितेश शर्मा, सती प्रशाद शर्मा, प्रमोद जी , मुकेश पांडेय, नीरज पांडे, पंकज पांडेय, संतोष शर्मा,प्रमोद पांडे, उपेंद्र कुशवाहा, अंकित, अजय, अमर, साहिल, मुन्ना सिंह आदि शामिल हुए।

रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी

Leave a Reply