बुलेरो चालक ने बाइक सवार के मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल ।

 

सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर हरदोई मार्ग पर खंडविकास कार्यालय गेट के सामने तेज गति से आ रहे एक बुलेरो चालक ने बाइक सवार के जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक बैठे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है । घटना की सूचना रांहगीरो ने कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में भर्ती कराया है । क्षति ग्रस्त बाइक और बुलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । बुलेरो चालक मौके से फरार हो गया है । जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचपुर मजरा आंट निवासी काशीराम पुत्र फूलचंद ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि आज पीड़ित का भाई रमाकांत अपने पिता फूलचंद को लेकर अपनी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर यूपी 34 बीए 4515 से मधवापुर रामकोट की तरफ जा रहे थे । तभी समय लग भग 2:15 बजे जैसे ही ब्लाक कार्यालय मिश्रित गेट के पास पहुंचे तभी सीतापुर की ओर से तेज गति में आ रही बुलेरो नंबर यूपी 34 जेड 5223 के चालक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक चालक रमाकांत व बाइक पर बैठे पिता फूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । रांहगीरों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है । जहां वह इलाज रत है । क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल और बुलेरो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । बुलेरो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया हैं । बुलेरो चालक की तलास कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।

 

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

, ,

Leave a Reply