एलएलबी कॉलेज के सामएलएलबी कॉलेज के सामने लगेगा पुस्तकालय भबन

संवाददाता कृष्ण भान याद

गुना /अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुना द्वारा कई बार ज्ञापन व दस दिन के अल्टीमेटम देने के बाद भी उसी जर्जर पुस्तकालय भवन में पुस्तकालय विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा था। जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुना द्वारा धरना प्रदर्शन कर तुरंत पुस्तकालय भवन शिफ्ट करने की मांग उठाई गई। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन तुरंत हरकत में आया व विद्यार्थी परिषद की मांग पर तुरंत पुस्तकालय भवन शिफ्ट करने का काम चालू किया गया।
अब पुस्तकालय एलएलबी भवन के सामने नई बिल्डिंग में लगेगा।
विद्यार्थी परिषद की मांग पर अब नये पुस्तकालय भवन के साथ स्टडी रूम भी छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे।

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply