2 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पति- पत्नी को किया गिरफ्तार

DG NEWS BUDHNI

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

सीहोर । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे मादक पदार्थो की बिक्री, परिवहन पर अंकुश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 25/5/23 को बुधनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति और एक महिला औधोगिक क्षेत्र माना मे पानी की टंकी के पास एक सफेद रंग के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए है, एवं बेचने की फिराक मे है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गूर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश दी गयी जिसमें पानी की टंकी के पास,औधोगिक क्षेत्र माना क्षेत्र से एक व्यक्ति जिसने अपना नाम बंटी कुचबंदिया पिता मंगलसिंग कुचबंदिया नि. भैरुन्दा हाल बुधनी जिला सीहोर एवं साथ मे खडी उसकी पत्नी है, बताया जिनके पास एक सफैद झोले मे रखा गांजा जिसका वजन 2 किलो.100 ग्राम. पाया गया । जो विधिवत जब्त किया गया, एवं दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं दोनो आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बंटी के विरुद्ध थाना नसरुल्लागंज के धारा 376 भादवि के मामले में फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय से स्थाई वारंटी जारी है, जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बुधनी विकास खिची, उनि दीपक शर्मा, सउनि रामकृष्ण गौर, प्र.आर. लोकेश रघुवंशी, आर. सोनू चौहान,संतोष यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply