महापौर श्रीमती मालती राय नागरिकों को प्लास्टिक/पालीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले उपयोग करने हेतु करेंगी प्रेरित

भोपाल,
राजधानी भोपाल का व्यस्ततम हाट बाजार बिट्टन मार्केट सोमवार, 01 मई 2023 से पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हाट बाजार बन जायेगा। महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा विगत दिनों बिट्टन मार्केट को प्लास्टिक मुक्त हाट बाजार बनाने हेतु लिये गये निर्णय को मूर्तरूप प्रदान किया जा रहा है। सोमवार को सायं 06ः00 बजे महापौर श्रीमती राय बिट्टन मार्केट हाट बाजार में नागरिकों को कपड़े के थैले वितरित कर प्रतिबंधित पालीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले आदि ही उपयोग करने हेतु प्रेरित करेंगी।
महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और इसी तारतम्य में विगत दिनों बिट्टन मार्केट को प्लास्टिक मुक्त एवं आदर्श हाट बाजार बनाने के निर्णय को मूर्तरूप देने हेतु महापौर श्रीमती राय स्वयं सोमवार को बिट्टन मार्केट पहुंचेगीं और यहां प्रतिबंधित पालीथीन/प्लास्टिक मुक्त हाट बाजार बनाने हेतु प्रयासरत जागरूक महिलाओं एवं लगभग 100 वालिटिंयर्स के साथ नागरिकों को पालीथीन/प्लास्टिक आदि के उपयोग को त्यागने एवं वैकल्पिक सामग्री का उपयोग करने हेतु प्रेरित करेंगी।
महापौर श्रीमती मालती राय ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नगर निगम द्वारा संचालित गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग करें, स्वयं भी स्वच्छता बनाये रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा दूसरों को भी स्वच्छता बनाये रखने व प्लास्टिक पालीथीन के आदि के स्थान पर कपड़े के थैले व अन्य वैकल्पिक सामग्री का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।

, ,

Leave a Reply