सामान्य प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

झाबुआ 3 नवम्बर, 2023। गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर द्वारा विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक द्वारा सर्वप्रथम विधानसभा झाबुआ के मतदान केन्द्र क्रमांक धावड़ीपाडा एवं बिसोली मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति,रैंप, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग, शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस प्रकार कल्याणपुरा के मतदान केंद्रों संदला, भगोर , अन्तरवेलिया , नेगडिया एवं भांजीडूंगरा आदि मतदान केंद्रों का संबंधित क्षेत्र के सेक्टर आफिसर, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा ग्राम कोयाधारीया गुजरात सीमा पर लगी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर निर्देश भी दिए।
इस दौरान पुरे भ्रमण में लाईजिनिंग अधिकारी श्री नगीन रावत, निज सचिव (स्टेनों) श्री सागर सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक श्री हिमाल कटारा एवं पटवारी कल्याणपुरा श्री नानूराम मेरावत उपस्थित थे।

झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया

Leave a Reply