आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 71हजार नव युवाओं को रोजगार नौकरी देश के 45जगहों पर एक साथ आन लाइन के माध्यम से दिया।
आज 16/05/2023को 71000(एकत्तर हजार) नव नियुक्तों को देश में एक साथ 45जगहों पर नौकरी प्रदान की। विजुअल के माध्यम से आनलाइन पत्र दिया।
अब भारत राष्ट्र तेजी से आगे बढ़ रहा है सभी ओर विकास और जनहित के कार्यों के साथ रोजगार नौकरी भी उपलब्ध कराएं जा रही हैं। मेरा ऐसा मानना है कि पूरे राष्ट्र में सभी पार्षदों, विधायकों, सांसदों आदि को भी अपने अपने क्षेत्र में रोजगार नौकरी सुनिश्चित करें उसके लिए आज वाहनों का यातायात व्यवस्था में बदलाव करने के लिए अमला की आवश्यकता है लोग गाड़ी तो ले लेते हैं पर डाइविंग लायसेंस नहीं बनवाते ना ही यातायात नियमों का पालन करते हैं और जाम जैसी स्थिति इन्हीं अनाड़ियों की वजह से और दुर्घटना में भी इन्हीं लोगों की वजह से भी शासन -प्रशासन, सरकार को उठाना पड़ता है। यदि सभी प्रायवेट तौर पर भर्ती करें तो उन्हें के द्वारा चालान किए गए चालान से उनका वेतन दे सकते हैं। और उन युवाओं को आगे चलकर चुनावों में , धार्मिक जुलूस, रैली, नगर समिति के साथ कोई आसमिक घटना आदि पर तैनाती कर सकते हैं।
क्योंकि जब जनता के प्रतिनिधि के रूप में जनता के सेवक के रूप में चुनाव जीत कर, चुनकर आते हैं तो कर्त्तव्य भी बनता है कि सभी वर्गों को रोजगार नौकरी आदि का भी दायित्व बनता है।
इस तरह से यदि हम कार्य योजना पर अमल करें तो आने वाले समय में प्रायवेट पुलिस का भी गठन किया जा सकता है और प्रत्येक क्षेत्र से नव नियुक्तों को अपनी क्षेत्र की भौगोलिक और किस तरह के लोग कहां कहां रहते हैं जानकारी रहती है और अपराधिक मामलों में कमी भी आयेंगी। इस तरह से सभी अपने क्षेत्र के रहवासियों को रोजगार नौकरी सुनिश्चित कर सकते हैं। नगर निगम, नगर पालिका, पंचायतों में राजस्व,कर आदि में राशन की दुकानों पर नियंत्रण रखना भी सुगम रहेगा। शराब, ड्रग्स रैकेट पकड़ने में भी सहयोग साथ ही अनैतिक कृत्य अपराधों में कमी आ सकती है जब हम सिक्योरिटी गार्ड आदि की व्यवस्था में कर्मचारियों को नियुक्त कर और रहवासियों से न्यूनतम पैसा प्रत्येक घर से उनको प्रतिमाह वेतन के रूप में देने का पार्षद, महापौर, विधायक, सांसद, मंत्री, पंचायत अध्यक्ष आदि राष्ट्र के निमार्ण में और जनता जनार्दन से निरंतर संपर्क में रह कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार कर सकते हैं।
ऐसा मेरा मानना भाव हैं। राष्ट्र के विकास में अब सभी को प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री के दायित्व में भी सहयोग करें।
आपका
विनीत कुमार जैन
मुख्य एडमिन कम्युनिटी ग्रुप।
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच कम्युनिटी ग्रुप