संवाददाता:- कृष्ण भान यादव
गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसम विभाग के पास एक युवक के सिर के पास बम फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या चार हो चुकी है। इससे पूर्व दो कैंट में पूरे कारण क्षेत्र में मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कैंट थाना अंतर्गत मौसम विभाग के पास अमित शर्मा एडवोकेट का मकान है। इसी मकान के अंदर एक बक्से में कुछ बम आतिशबाजी रखे हुए थे। और एक फुलझडी जली हुई पड़ी हुई थी। 4-5 बम आसपास बिखरे हुए थे। यहीं पर युवक के सर के पास बम फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोगापुरा में दीपावली से पूर्व इसी प्रकार का ब्लास्ट में 2 मौत हो चुकी हैं। वही आरोन क्षेत्र में आतिशबाजी के जलने से एक की मौत हुई थी। यह जिले की तीसरी घटना है जिसमें 4 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।