
धार जिला ब्यूरो चीफ लक्ष्मीनारायण
आज मध्य प्रदेश के धार जिले में राजा बलि चल समारोह निकाला गया जिसमें भारी तादाद में समाज जन सम्मिलित हुआ।

इसमें अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए अनिल नागर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आजा प्रकोष्ठ कांग्रेस गुजरात मध्य प्रदेश प्रभारी अतिथि संजय सोनगरा ब्लॉक अध्यक्ष सागौर धीरेंद्र राठौर मालवीय शक्ति संगठन सागौर लाखन सोनगरा सागौर मुकेश कलमोदिया पार्षद पीथमपुर डॉ हेमंत हीरोले
डॉ अशकरन पंचोली श्री राकेश चौहान घाटाबिल्लोद वरुण चौहान विशाल पवार प्रेमलता पवार
श्री संजय सोलंकी नेताजी महू सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।