चंद्रयान-3 का चांद पर सफल लैंडिंग पर आष्टा एवं पूरे भारतवर्ष में जश्न का माहौल

आज पूरा भारतवर्ष खुशियों के माहौल में जश्न के माहौल में झूम रहा है और नाच रहा है क्योंकि आज भारत ने इतिहास रच दिया है जिसे कोई दुनिया नहीं कर पाई उससे आज भारत ने कर दिखाया है इसरो के वैज्ञानिकों ने जिस मिशन को 14 जुलाई को शुरुआत की थी आज 23 अगस्त को इसरो द्वारा छोड़ा गया चंद्रयान-3 विक्रम ने चंद्रमा पर अपनी लैंडिंग सफलतापूर्वक कर दी है इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत और लगन से यह सब संभव हुआ है आज भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं भारत की सफलता और वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारतवर्ष में जश्न मनाया जा रहा है ऐसा ही जश्न हमारे आष्टा में देखने को मिला हमें जगह-जगह पर आतिशबाजी की गई एक दूसरे को बधाइयां दी गई मिठाई बाटी गई और ढोल नगाड़े बजाए गए ।

आष्टा से दिनेश सिलोरिया की रिपोर्ट

,

Leave a Reply