नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आई.टी.एम.एस द्वारा बनाये गये ई-चालानों में उल्लंघनकर्ताओं द्वारा समन शुल्क राशि जमा नहीं करने पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से समन जारी कराये गये हैं ।

दिनांक-13 मई 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु 20045 व्यक्तियों को 23187 ई-चालानों की राशि जमा करने हेतु नोटिस जारी किये गये है। उक्त चालान का समन शुल्क लोक अदालत दिनांक-13/05/2023 को जमा कराया जाना अनिवार्य है अन्यथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

इस संबंध में उल्लंघनकर्ता दिनांक-13.05.2023 को जिला न्यायालय भोपाल पहुचकर अपने लंबित चालानों का समन शुल्क जमा कर सकते है।

आगामी -नेशनल लोक अदालत
दिनांक-13 मई 2023

,

Leave a Reply