*सफाई के लिए छात्रों ने नगर में रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक*

आरोन- स्थानीय आरोन पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों द्वारा मिसाइल मैन डॉ अब्दुल कलाम जी का जन्मदिन नगर के लोगो को सफ़ाई की जानकारी देते हुए मनाया इस ही के उपलक्ष्य में नगर के लोगों को पॉलिथीन व सफाई आदि से जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल स्टाफ साइट छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे

संवाददाता :-कृष्ण भान यादव

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply