अपने क्षेत्र को स्वच्छता के साथ ही शिक्षा व संस्कार  में भी नंबर 01 बनाएं – महापौर श्रीमती राय महापौर श्रीमती मालती राय ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय  में ‘‘प्रतिभा-2023’’ के पुरस्कार वितरित किए

 भोपाल,
महपौर श्रीमती मालती राय ने कहा है कि अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर तो बनाना ही साथ ही हम जिस क्षेत्र में रहते है उस क्षेत्र को भी स्वच्छता के साथ शिक्षा और संस्कार में भी नंबर 01 बनाने के प्रयास करने चाहिए। महापौर श्रीमती राय ने उक्त विचार माखनलाल चतुर्वेदी अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन ‘‘प्रतिभा-2023’’ के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डाॅ.के.जी.सुरेश सहित विश्व विद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में माखनलाल चतुर्वेदी अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के ‘‘प्रतिभा-2023’’ का पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ। महापौर श्रीमती राय ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक व शारीरिक विकास हेतु इस प्रकार की गतिविधियां आवश्यक है। महापौर श्रीमती राय ने नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देकर अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ व प्लास्टिकमुक्त शहर बनाने की अपील की साथ ही उपस्थितजन से यह भी आव्हान किया कि वह अपने क्षेत्र जहां वह निवास करते है वहां स्वच्छता के साथ ऐसे बच्चों को भी देखे जो अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे है उन्हें व उनके माता-पिता को शिक्षा हेतु प्रेरित करें और ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए भी प्रयास करें। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कारित बनाने हेतु भी हमें प्रयास करना चाहिए। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि नगर निगम को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु जन सामान्य की सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Reply