कलेक्टर ने दिए राजस्‍व निरीक्षक निलंबित करने के निर्देश/ शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की

संवाददाता कृष्ण भान यादव

गुना /

कलेक्‍टर भास्‍कर लाक्षाकार ने राजस्‍व अधिकारियों को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई करने और शासकीय भूमि मुक्‍त कराने हेतु कडें निर्देश दिए हैं । उन्‍होंने जगनपुर चक गुना में गब्‍बु पारदी द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को नही हटाने पर नाराजगी भी व्‍यक्‍त की और कहा कि अतिक्रमण करने वाले बख्‍शे नही जाएं। उन्‍होंने यह निर्देश समय-सीमा में पत्रों के निराकरण संबंधित आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिए।
उन्‍होंने समय-सीमा बैठक में अनाधिकृत रूप से अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर असंतोष व्‍यक्‍त किया तथा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी का दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। गुना शहर की सफाई व्‍यवस्‍था पर भी उन्‍होंने असप्रन्‍नता व्‍यक्‍त की तथा एक सप्‍ताह में सुधार लाने अन्‍यथा कार्रवाईयों का समाना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी नगर पालिका को दी। उन्‍होंने जिले में फसल कटाई प्रयोग एवं आनावारी की तहसीलदार समीक्षा के दौरान मधुसूदनगढ के राजस्‍व निरीक्षक कुंवर श्‍याम द्वारा फसल कटाई प्रयोग के आंकडे नही बता पाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की एवं उन्‍हें निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जिले के समस्‍त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे आर आई को पता होगा कहकर अपनी जिम्‍मेदारियों से नही बच सकते हैं। उन्‍होंने फसल कटाई प्रयोग के समय तहसीलदारों को स्‍वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में अनुविभागीय दण्‍डाधिकारियों को आतिशबाजी की दुकानें शहर से दूर लगाए जाने, अग्नि से सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने तथा आतिशबाजी की एक दुकान से दूसरे दुकान की दूरी न्‍यूनतम 15 फिट

, ,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply