
सेवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने श्योपुर, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना में वृक्षारोपण एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सेवा सप्ताह में शामिल हुए। सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा बस्तियों में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने श्योपुर में सेवा सप्ताह के तहत विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिलाध्यक्ष श्री गोपाल आचार्य सहित जिला जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।