फैक्स सहकारी समितियों नेक कार्य कर्मचारियों की वर्षों से लंबी मांग की पूर्ति न होने के कारण मजबूर होकर महा आंदोलन करने शासन के वर्षों से अवगत कराते रहें कि सहकारी संस्था में कर्मचारी की न्यायोचित मांग पूरी की जावे सहकारी संस्था में कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्वाण धरातल पर कर शासन को लाभ पहुंचाते रहे जैसे जैसे खाद विभाग गेहूं धना मशहूर सरसों मूंग दान बाजरा आदि उपार्जन ऋण वितरण ऋण वसूली आदि कार्य और किसानों के हित में शासन के निर्देशों का पालन करते है शासन द्वारा फैक्स कर्मचारी की मांगों का निराकरण समय अवधि में नहीं करने के कारण तहसील महिदपुर के समस्त फैक्स कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा महासंघ भोपाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सहकारिता मंत्री एवं खाद मंत्री को जिला अध्यक्ष कर्मचारी संघ उज्जैन के द्वारा जिलाधीश महोदय को ज्ञापन अनुसार सभी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह तहसील महिदपुर कल बंद हड़ताल आंदोलन में शामिल है जिस किसान और अनुसूचित हो रही है इसके लिए हमें खेद है कर्मचारी की मांगों का अति शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें शासन की विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से पालन किया जा सके सहकारिता महासंघ ने एसडीएम साहब को दिया ज्ञापन
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर
उज्जैन।। महिदपुर