मुख्यमंत्री की मंशा है कलेक्टर का नाम बदला जाए

भोपाल बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जनसंपर्क मंत्री पीपी शर्मा का बयान
कमलनाथ सरकार लेगी बड़ा फैसला
कलेक्टर के बदले जाएंगे नाम
मंत्री पी सी शर्मा का बयान अंग्रेजों के समय राजस्व कलेक्ट करते थे इसलिए इनका नाम था कलेक्टर
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सरकार कर रही है इनके नाम को बदलने पर विचार नाम बदलने के लिए और नाम रखने के लिए लिए जाएंगे सुझाव जल्द लिया जाएगा नाम बदलने पर फैसला
सरकार दीपावली पर गरीबों और असहाय लोगों के बीच जाएगी
उन्हें देगी कपड़े, मिठाई ।आनंद मंत्रालय के तहत होगा कार्यक्रम
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा
कमलनाथ जी की सरकार कर रही जनता के हित में काम
जॉय ऑफ गिविंग के तहत गरीब भी मना सकें दिवाली
लोगों से अपील हाथ से बने दीयों का करें उपयोग
इंदौर में आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आलोक खरे पर कार्रवाई की खानापूर्ति खरे को इंदौर से हटाकर भोपाल संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थ किये जाने का मामला
पीसी शर्मा ने कहा ,मामले में इंक्वायरी जारी है। अंडर इंक्वायरी मामला है। जांच के बाद कार्रवाई होगी जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि तो
मुख्यमंत्री की मंशा है कलेक्टर का नाम बदला जाए
अंग्रेजों के जमाने का नाम है
कलेक्टर का आधुनिक नाम होना चाहिए
कलेक्टर का नाम बदला जाएगा
ज़िलाधीश नाम हो सकता है
अच्छे नाम को लेकर विचार किया जा रहा है
सरकार जल्द फैसला खरे को भोपाल उड़नदस्ता में अटैच करने पर बोले स्वास्थ मंत्री। विभागीय मंत्री बेहतर जवाब देंगे।
सिंधिया की नसीहत के बाद स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट का बयान। सिंधियाजी ने खुले मंच से कहा है कि एक भी मिलावट करे तो उसे मत छोड़ना। मुख्यमंत्री से लेकर सबकी यही मंशा है, जो भी मिलावट करेगा उसे नहीं छोड़ा जाएगा। कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी
कमलनाथ सरकार लेगी बड़ा फैसला
कलेक्टर के बदले जाएंगे नाम
मंत्री पी सी शर्मा का बयान अंग्रेजों के समय राजस्व कलेक्ट करते थे इसलिए इनका नाम था कलेक्टर
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सरकार कर रही है इनके नाम को बदलने पर विचार नाम बदलने के लिए और नाम रखने के लिए लिए जाएंगे सुझाव जल्द लिया जाएगा नाम बदलने पर फैसला….

भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट

,

Leave a Reply